Pages

Monday 28 November 2016

पुरुषों में कब खत्‍म हो जाती हैं यौन इच्‍छाएं

पुरुषों में कब खत्‍म हो जाती हैं यौन इच्‍छाएं




क्‍या आपके पति ने आपको छूना बंद कर दिया है, या फिर कई-कई दिन बीत जाते हैं और आप दोनों के बीच यौन संबंध स्‍थापित नहीं होते? जब आप अपने पति के करीब जाती हैं तो क्‍या वो आपसे दूर हटते हैं या फिर क्‍या वो आपके सामने सेक्‍स करने की इच्‍छा प्रकट नहीं करते?
इन सभी सवालों के जवाब यहां इस लेख में मिलेंगे। जी हां हम आपको बतायेंगे कि पुरुषों में कब अपनी पत्‍नी में रुचि कम होने लगती है। हम उन कारणों पर चर्चा करेंगे कि जिसके कारण पति अपनी पत्‍नी से सेक्‍स करना कम कर देते हैं या बंद कर देते हैं।
1. सबसे पहला कारण यह कि अगर बेडरूम के अंदर रोमांच की कमी होगी, तो पुरुषों का मन सेक्‍स से हट जाता है। इसके लिए आपको पोजीशन बदल-बदल कर सेक्‍स करना चाहिये, इससे हर पोजीशन में आपके पार्टनर को एक नया अनुभव होगा, जिससे प्‍यार बना रहेगा।
2. यदि आप मोटी हो रही हैं, तो समझ लीजिये कुछ ही दिनों में आपके पति के अंदर सेक्‍सुअल इच्‍छाएं कम हो सकती हैं। लिहाजा हमेशा यह कोशिश करें कि आपकी बॉडी में फैट नहीं बढ़े।
3. बच्‍चा पैदा होने के बाद अक्‍सर महिलाएं अपने पतियों से दूरियों का अहसास करती हैं। इसका मुख्‍य कारण होता है योनि में ज्‍यादा स्‍पेस होना। यानी उसका साइज बढ़ जाना। ऐसे में पति को ज्‍यादा मजा नहीं आता।
4. बेडरूम में झगड़ा करने से भी पतियों के अंदर सेक्‍स की इच्‍छा खत्‍म हो जाती है। लिहाजा बेहतर होगा यदि आप अपने पति से सोने से पहले झगड़ा मत करें। दूसरी बात सेक्‍स करते वक्‍त कोई भी ऐसी बात नहीं छेड़ें जिससे उसे गुस्‍सा आये।
5. यदि आपके पति ने सेक्‍स करना बंद कर दिया है या कम कर दिया है, तो हो सकता है उसके कारण ऊपर के सभी कारणों से अलग हो, क्‍योंकि कई बार ऑफिस में अत्‍याधिक काम का बोझ और काम का टेंशन भी सेक्‍सुअल इच्‍छाओं का दमन कर देता है।
6. यौन शक्ति का कम होना भी एक बड़ा कारण है। उम्र के साथ ऐसा होता है। उम्र ढलने पर पुरुषों के यौन अंग कमजोर पड़ने लगते हैं। यदि ऐसा हो तो आप खुल कर उनसे बात करें और डॉक्‍टर से सलाह लें।


चुंबन के समय क्‍या सोचते हैं पुरुष?

चुंबन के समय क्‍या सोचते हैं पुरुष?



कामसूत्र के अंतर्गत चुंबन प्‍यार जताने का एक महत्‍वपूर्ण अंदाज है। इसमें पुरुष और महिला एक दूसरे के काफी करीब महसूस करते हैं। वैसे चुंबन कई प्रकार के होते हैं, जो दोनो को शारीरिक रूप से करीब लाने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी करीब लाते हैं। बंद कमरे में जब पुरुष और महिला चुंबन में खो जाते हैं, तब पुरुष के मन में क्‍या चलता है? क्‍या आपने कभी जानने की कोशिश की है। शायद नहीं। तो चलिये हम आपको बताते हैं-
1. चुंबन की शुरुआत से ठीक पहले पुरुष अपने मुंह की सफाई के बारे में सोचते हैं। कहीं किसी प्रकार की दुर्गंध तो नहीं आ रही। क्‍योंकि उसे पता है, कि मुंह की दुर्गंध पार्टनर को दूर कर सकती है।
2. पुरुष हमेशा सोचते हैं कि वो महिलाओं की अपेक्षा बेहतर ढंग से किस कर सकते हैं। वो सोचते हैं कि उनकी पार्टनर की किसमत अच्‍छी है, जो वो उन्‍हें किस कर रहे हैं। वे खुद को महिला से आगे समझते हैं।
3. अधिकांश पुरुष जब चुंबन में डूब जाते हैं, तो सोचते हैं, जल्‍दी वे बिस्‍तर पर लेटें और संभोग की शुरुआत हो। यही कारण है कि चुंबन के दौरान वे अपनी पार्टनर के विभिन्‍न अंगों पर हाथ फेरते हैं, ताकि वो संभोग के लिए उत्‍तेजित हो सके।
4. चुंबन के दौरान पुरुष के मन में हमेशा चलता रहता है, कि इसके बाद वे संभोग जरूर करेंगे। कई बार चुंबन को वो सिर्फ एक फॉर्मेलिटी के रूप में लेते हैं। यही कारण है कि पुरुष ज्‍यादा देर तक चुंबन नहीं ले पाते हैं।
5. चुंबन कई प्रकार से लिये जा सकते हैं, लेकिन पुरुष जब चुंबन की शुरुआत करते हैं तो वो यह नहीं सोचते हैं, कि उनकी पार्टनर उसमें सहज है या नहीं।
6. लिप किस के दौरान पुरुष यह जताने की कोशिश करते हैं, कि वो अपनी पार्टनर को सबसे ज्‍यादा प्रेम करते हैं। उनके मन में यह बात हमेशा रहती है और यही कारण है कि लिप किस से पहले और बाद में पुरुष स्‍त्री के माथे पर किस करते हैं।
7. लिप किस के दौरान पुरुष के मन में स्‍त्री के सौंदर्य को लेकर भी कई प्रकार की बातें चलती हैं। यही कारण है कि वो उसके विभिन्‍न अंगों पर भी किस करके यह जताने की कोशिश करते हैं कि उनके लिए उससे सुंदर कोई स्‍त्री नहीं है।

शराब के सेवन के बाद सेक्‍स क्‍यों है बेहतर?

शराब के सेवन के बाद सेक्‍स क्‍यों है बेहतर?


सेक्‍स जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा होता है, इसे नकारा नहीं जा सकता है। आखिर कार जीवन की शुरूआत ही सेक्‍स से होती है। लेकिन क्‍या आप कभी ड्रंक सेक्‍स किये है हमारा मतलब है कि ड्रींक करने के बाद सेक्‍स करना। वैसे तो ड्रींक करना गलत माना जाता है लेकिन संयमित मात्रा में इसका कभी कभार सेवन नुकसानदेह नहीं है। बशर्ते इसकी लत न लगे।
ऐसा कई बार देखा गया है जब पुरूष और महिला पहली बार एक दूसरे के साथ हम बिस्‍तर होने जातें है तो उनके अंदर एक अजीब सा डर घर किये होता है। विशेषकर महिलाओं को अपने कपड़े उतराने में या फिर पहली बार अपने साथी के सामने निवस्‍त्र होने में उन्‍हे झीझक महसूस होती है। लेकिन आज हम आपको ड्रंक सेक्‍स से होने वाले फायदों के बारें में बतायेंगे कि आखिर ऐसे मौकों पर किस तरह शराब के सेवन के बाद आप एक बेहतरीन सेक्‍स का मजा ले सकतें है।

ड्रंक सेक्‍स क्‍यों होता है बेहतर:
झीझक खत्‍म होना: जब आप और आपका साथी दोनों शराब का सेवन किये होतें है तो दोनों की अवस्‍था लगभग एक सी होती है। शराब के सेवन के दौरान आप दोनों एक दूसरे से बात कर ज्‍यादा से ज्‍यादा खुल जातें है। लेकिन इस दौरान सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने वाली बात यह होती है कि आप शराब का सेवन ज्‍यादा न करें। क्‍योंकि इसका सीधा असर आपके काम क्रीडा पर पड़ेगा। शराब के हल्‍के सेवन के बाद आप अपने साथी के सामने कपड़े उतारने में झीझक नहीं करेंगी जो कि उन्‍हें सहयोग करेगा।
शराब एक उत्‍तेजक के रूप में: शराब के सेवन के बाद शरीर में रक्‍त स्‍त्राव की गति तेज हो जाती है, और इससे शरीर में उत्‍तेजना की वृद्वी होती है। वैसे आपको बता दें कि शराब की गुणवत्‍ता भी सेक्‍स के मजे पर पुरा असर डालती है। सेक्‍स के लिए रेड वाइन को सबसे बेहतर एल्‍कोहल के रूप में माना जाता है, क्‍योंकि इसके सेवन के बाद आप एक गुलाबी नशे के गिरफ्त में होंगे और सेक्‍स का भरपूर मजा ले सकेंगे।
परेशानी मुक्‍त: शराब के सेवन के बाद आप अपने साथी के द्वारा सेक्‍स के दौरान किये गये कृत्‍यों पर कोई नाकारात्‍म प्रतिक्रिया नहीं दे पायेंगी। आपको इस दौरान उनके द्वारा किये गये हरकत पर सिवाय प्‍यार के और कुछ नहीं आयेगा। इस दौरान आप किसी भी बात को लेकर परेशान भी नहीं रहेंगी जो कि बेहतर सेक्‍स का एक सबसे बड़ा फैक्‍टर होता है।
सबकुछ करने की इच्‍छा: सेक्‍स के दौरान बहुत ही सी ऐसी बातें होती है जो कि आप अपने साथी के साथ करने में झीझक महसूस करती है। ठीक ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हो सकता है। लेकिन हल्‍के से शराब के सेवन के बाद आप इन बातों से बेफीक्र होकर पुरे आनंद के साथ अपने नये स्‍टेप्‍स का प्रयोग करेंगी और अपनी रात को रंगीन बना देंगी।

स्तन साइज़ बढ़ाएं

स्तन साइज़ बढ़ाएं - How to increase breast size naturally with food & exercise at home

                                            

स्तन साइज़ बढ़ाएं - How to increase breast size naturally with food & exercise at home

स्त्री की खूबसूरती में सुडौल और आकर्षक स्तनों का विशेष प्रभाव माना जाता है और यह सेक्स का भी केंद्र होता है. ब्रेस्ट का उचित साइज़ किसी भी महिला के लिए उसके सोंदर्य में चार चाँद लगा देता है.  वह स्तन जो की बिल्कुल गोल, टाइट, निप्पल का उपरी भाग नुकीला हो बेहद सुंदर और मनमोहक माने जाते है. संभोग क्रिया में ये काफ़ी उत्तेजना पैदा कर सकते है. मगर ऐसे में यदि किसी स्त्री का Breast Size उचित नहीं हो, छोटे हों या फिर ढीलें हो तो मन में गलत भावनाएं स्थान कर लेती है.

Smaller Breast Size Reason (कारण)

  • आजकल की असामान्य दिनचर्या,
  • असंतुलित खानपान,
  • एस्ट्रोजन महिला यौन हारमोन की कमी,
  • गलत साइज़ की ब्रा का चुनाव,
  • मानसिक तनाव
  • पुरुष  हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन की अधिकता
  • शरीर में विटामिन्स की कमी
  • थाइरोइड की समस्या
  • आनुवंशिक कारण
  • शरीर में वसा की कमी
  • छाती के क्षेत्र में ब्लड का सर्कुलेशन भलीभांति ना होना.

स्वपनदोष

Swapandosh - स्वपनदोष का घरेलु उपाय


What is Swapan dosh ( Night fall kya hota hai) 

सोते समय वीर्य के निकल जाने को स्वपनदोष कहते है.  युवावस्था में स्वपनदोष होना एक आम बात है, सोने के बाद स्वतः ही वीर्यपात हो जाने को स्वपनदोष के नाम से जाना जाता है. सपने में किसी स्त्री से काम-सम्बन्ध बनाते हुए वीर्य स्खलन हो जाता है. अगर महीने में 1 या 2 बार हो जाये तो घबराना नहीं चाहिए और गर्म वस्तु, तेल, मसाले, अंडे आदि का सेवन बंद कर दें इससे लाभ मिलता है.
वैसे तो स्वप्नदोष की बीमारी विवाह पश्चात् लगभग समाप्त हो जाती है, लेकिन फिर भी समस्या रहे तो इलाज अवश्य ही करना चाहिए.
और अगर महीने में 2 से अधिक बार Night Fall हो जाये तो इसके क्या है

स्वपनदोष के कारण 

  • अश्लीन साहित्य पढना.
  • सहवास के बारे में अत्यधिक रूचि रखना या स्त्री संग क्रिया के बारे में हमेशा सोचना.
  • वीर्य का अधिक दिनों से स्खलन न होना अर्थात् ओवर स्टोक होना.
  • खाना-पीना सोने के ठीक पहले करना या देर रात्रि में भोजन-पानी करना.
  • पेट के बल सोना या उलटे होकर सोना
  • कब्ज होना या पेट गर्म होना

नाईट फॉल में सावधानी 

    • यह एक मानसिक बीमारी है, अतः मन को पवित्र रखें.
    • ठंडे पानी से नहायें.
    • रात्रि को गर्म दुध न पीयें.
    • रात्रि को सोने से पूर्व अपने पांव घुटनों तक ठंडे पानी से धोकर सोवें.
    • उत्तेजना पैदा करने वाले साहित्य को न पढ़े.
    • सप्ताह में एक बार हस्त मैथुन कर सकते है.
    • सोने से तीन घंटे पहले खाना-पीना आदि कर ले.
    • हमेशा सीधे ही सोने की कोशिश करे.
    • सोते समय कोई अच्छी पुस्तक पढ़ सकते है, जिससे सोते समय केवल अच्छे विचार ही मष्तिष्क में रहें.
    • नियमित त्रिबंध प्राणायाम, योगासन, ब्रह्ममुहूर्त में उठने से लाभ मिलता है.
    • कब्ज न होने देवें.
    • गुप्तांग के आसपास के बालों को बढ़ने न दिया जाये.
    • रात्रि को खाना खाने के बाद पेशाब जरुर करना चाहिए.
    • गुप्तांग की चमड़ी को पीछे हटाकर रोजाना साफ़ करना चाहिए.
    • रात्रि के सोने से पूर्व अंडरवियर खोलकर सोयें और बहुत हल्का या ढीला वस्त्र पहनकर, हाथ पैर धोकर और सीधे कमर के बल सोयें (उल्टा होकर न सोंयें) इससे Swapandosh नहीं होता.


संभोग

संभोग करते वक्त ध्यान रखने वाले - Better Sex Life Tips in Hindi

अक्सर ऐसा देखा गया है की अधिकांश पुरुष, स्त्री को SEX में पूर्ण आनंद  या चरम सुख की प्राप्ति करवाने में असफल रहते है और यही उनकी चिंता का एक बड़ा कारण भी होता है. एक सर्वे में पता लगाया गया है की पुरुष औसतन हर सातवें सेकंड सेक्स के बारे में ही सोचता है. आइये जानते है क्या टिप्स अपनाने चाहिए पुरुष को अपनी पार्टनर को SEX में सम्पूर्ण सुख प्राप्त करवाने के लिए Sex Tips निम्नलिखित है :-
  • Sex यदि बहुत दिनों बाद किया जाये तो जल्दी वीर्यपात हो जाता है, इसे कमजोरी न समझें. दूसरी बार सबकुछ ठीक हो जाता है.
  • वक्त पर जोश आता है और उसके बाद लिंग सिकुड़कर बहुत छोटा नजर आने लगे तो कोई परवाह न करें, वहम नहीं करें, लम्बे और मोटे के चक्कर में पड़कर पैसा बर्बाद नहीं करें.
  • यदि वीर्य जल्दी स्खलित होने वाला हो तो आदमी यह कोशिश करें की वह स्त्री के ऊपर की तरफ हो और अपनी Sex क्रिया को कुछ छण के लिए रोककर फिर दोबारा संभोग शुरू करें.
  • पूरी रात स्त्री के साथ इक्कठे या चिपक कर नहीं सोवें.